भारत में ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के 4 मॉडल होंगे लॉन्च

भारत में ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के 4 मॉडल होंगे लॉन्च

प्रेषित समय :12:26:31 PM / Sat, May 15th, 2021

ब्रिटिश ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स की बाइक्स जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेंगे। इसके लिए नॉर्टन ने भारत में अपने 4 मॉडल ट्रेडमार्क करवाए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने नॉर्टन कमांडो, नॉर्टन मैंक्स, नॉर्टन फास्टबैक और नॉर्टन एटलस को ट्रेडमार्क करवाया है।

आपको बता दें कि पिछले साल 2020 में टीवीएस मोटर ने नॉर्टन मोटरसाइकिल्स को खरीद लिया था।  नॉर्टन एक बड़ा आइकानिक ब्रांड है जो बड़े रेंज के लिए मशहूर है। यह कंपनी यूरोव सहित 21 देशों में बिजनैस करती है। इस कंपनी की ज्यातर मोटरसाइकिलें 800 सीसी और इससे ज्यादा पावर की हैं। टीवीएस मोटर ने इसे खरीदने के बाद ऐलान किया था कि भारतीय में नॉर्टन के न्यू रेंज लाए जाएंगे।

भारतीय बाजार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अभी 500 सीसी वाली बाइक उपलब्ध करवाई जा सकती है। लेकिन इस बारे ज्यादा खुलासा अभी नहीं हो पाया है। कंपनी जल्द ही अपनी ट्रेडमार्क बाइक्स को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Honda देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 6G की खरीद पर दे रही शानदार डील

इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ Benelli का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Dong

स्वैपेबल बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो ने शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, कीमत का खुलासा

लॉन्च से पहले शुरू हुई अप्रीलिया के इस शानदार स्कूटर की प्री बुकिंग

Leave a Reply