Redmi Note 10S भारत में हुआ लॉन्च कीमत 14,999 रुपये

Redmi Note 10S भारत में हुआ लॉन्च कीमत 14,999 रुपये

प्रेषित समय :11:06:18 AM / Fri, May 14th, 2021

Redmi Note 10S का इंतजार कर रहे यूजर्स के खुशखबरी है कि कंपनी ने आखिरकार इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 10S लॉन्चिंग भारत में आज 13 मई को लाॅन्च कर दिया गया. सीरीज में इससे पहले Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max को लॉन्च किया जा चुका है. आज के वर्चुअल इवेंट में भारत में रेडमी के पहले स्मार्टवॉच यानी Redmi Watch को भी लॉन्च किया. बता दें कि भारत में लॉन्च किया गया मॉडल MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Redmi Note 10S स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है. यह डिवाइस डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और Shadow ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन की बिक्री 18 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी.

Redmi Note 10S एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. शाओमी ने फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10S स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

48MP मेन कैमरे के साथ Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M42 5G स्मार्टफोन

64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया V21 5G स्मार्टफोन

6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Samsung का 7000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन

शाओमी ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 23,000 रुपये

48MP कैमरा के साथ Moto G50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Leave a Reply