पंजाब के मोगा में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हुआ वायुसेना का मिग विमान, पायलट लापता

पंजाब के मोगा में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हुआ वायुसेना का मिग विमान, पायलट लापता

प्रेषित समय :08:31:04 AM / Fri, May 21st, 2021

नई दिल्ली. इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान गुरुवार-शुक्रवार की रात को पंजाब के मोगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के वक्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी. इसी दौरान रास्ते में बाघापुराना के पास उनका फाइटर जेट क्रैश हो गया.

बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया. जानकारी यह भी है कि पायलट अभिनव जेट से बाहर निकल गए थे, उनकी तलाश की जा रही है.

इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. मौके पर  मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी पायलट अभिनव नहीं मिल पाए हैं. उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची, 60,000 डोज लेकर उतरा विमान

फिलिस्तीन-इजरायल में जंग जारी, इजरायली सेना के 54 लड़ाकू विमानों ने 35 जगहों को बनाया निशाना

फ्रांस से जल्द भारत आयेंगे चार और राफेल लड़ाकू विमान, हाशिमारा एयरबेस पर होंगे तैनात

नागपुर में टेक ऑफ के पहले निकला विमान का पहिया, इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट में हुई सेफ लैंडिंग

रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया एमपी सरकार का विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply