मेरठ: ब्लैक फंगस से 4 और लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 12

मेरठ: ब्लैक फंगस से 4 और लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 12

प्रेषित समय :10:30:46 AM / Sun, May 23rd, 2021

मेरठ. कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस का तांडव भी अब देखने को मिल रहा है. मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में चार और मरीजों की मौत ब्लैक फंगस की वजह से हो गई. इसी के साथ जिले में ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा 12  हो गया है. पिछले 24 घंटों में मेडिकल कॉलेज में तीन और निजी अपसटल में एक मरीज की मौत बालक फंगस की चपेट में आने से हुई. बता दें कि मेरठ में अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में में कोविड और नॉन कोविड ब्लैक फंगस वार्ड बनाया गया हैं. इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर सर्विलांस तेज कर दी गई है.

कई मरीजों के ऑपरेशन की तैयारी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र का कहना है कि कोविड-19 का अलग वार्ड बना दिया गया है. कई मरीजों का ऑपरेशन करने की तैयारी है. वहीं सीएमओ डॉक्टर अखिलेश ने कहा कि ब्लैक फंगस महामारी घोषित की गई है, इसका सर्विलांस तेज़ कर दिया गया है. वहीं कई रोगियों ने भी ब्लैक फंगस को मात दी है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान के मुताबिक अब तक 29 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. निजी अस्पताल में तेरह मरीज़ों का सफल ऑपरेशन हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोनिया गांधी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाए

देश के छह राज्यों में सबसे अधिक मौतें, ब्लैक फंगस पर सरकार उठा रही कदम: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में ब्लैक फंगस से अब तक 5500 लोग हुये संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 90 लोगों की मौत

भारतीय शूटिंग कोच मोनाली गोरहे की ब्लैक फंगस से मौत, कुछ घंटे पहले पिता ने तोड़ा था दम

Leave a Reply