देश में ब्लैक फंगस से अब तक 5500 लोग हुये संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 90 लोगों की मौत

देश में ब्लैक फंगस से अब तक 5500 लोग हुये संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 90 लोगों की मौत

प्रेषित समय :12:12:00 PM / Fri, May 21st, 2021

नई दिल्ली. देशभर में ब्लैक फंगस के कारण अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक इस फंगल इंफेक्शन ने करीब 5500 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौतों के लिहाज से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. अब तक पांच राज्यों ने इस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कई राज्य इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी की कमी का सामना कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार देशभर में लगभग 5500 लोग ब्लैक फंगस से जूझ रहे हैं. इनमें से 126 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अकेले महाराष्ट्र में ही 90 लोग इस फंगल इंफेक्शन से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा में यह आंकड़ा 14 और उत्तर प्रदेश में 8 पर है. सभी 8 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में ही हुई. हाल ही में बिहार के पटना में ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस के मरीज भी मिले हैं.

आंकड़ों के अनुसार ब्लैक फंगस से झारखंड में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 2-2 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बिहार, असम, ओडिशा और गोवा में 1-1 मौत हुई. फिलहाल कुछ राज्यों ने अभी तक म्यूकर माइकोसिस के मामलों और मौतों पर आंकड़े नहीं जुटाए हैं.

राजस्थान के बाद गुरुवार को गुजरात ने भी इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना ने इसे महामारी बीमारी अधिनियम के तहत अधिसूच्य बीमारी घोषित किया है. इसके बाद अब इन राज्यों में म्यूकर माइकोसिस के हर मामले को राज्य सरकार की जानकारी में लाना जरूरी हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे गढ़चिरौली में सी-60 कमांडोज ने मुठभेड़ में मार गिराये 9 नक्सली

चक्रवात तौकते मचाये आफत : महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें रवाना

महाराष्ट्र में चक्रवात की चेतावनी, रायगढ़ तट पर लौटी 142 नौकाएं

उप मुख्यमंत्री अजित पवार के सोशल मीडिया पर 6 करोड़ खर्च करेगी महाराष्ट्र सरकार

महंगाई ने तोड़ी कमर,महाराष्ट्र में 100 रुपए प्रति लीटर हुए पेट्रोल के दाम

महाराष्ट्र में 86.4 फीसदी मरीज ठीक हुए, तीसरी लहर से निपटने 1000 फैमिली डॉक्टरों को तैयार कर रही उद्धव सरकार

कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये मरीज काले कवक की चपेट में, महाराष्ट्र में 8 लोगों की मौत

Leave a Reply