अयोध्या में भांजे ने की मामा-मामी सहित पाँच परिजनों की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप

अयोध्या में भांजे ने की मामा-मामी सहित पाँच परिजनों की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप

प्रेषित समय :07:38:19 AM / Sun, May 23rd, 2021

अयोध्या. यूपी के अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक मामला थाना इनायतनगर खानपुर के बरिया निसारु गांव का है. कहा जा रहा है कि संपत्ति विवाद में सगे भांजे द्वारा अपने मामा-मामी सहित उनके दो बेटे और एक बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही डीएम अनुज झा, एसएसपी शैलेश पांडे और एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए. साथ ही क्षेत्रों की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आरोपी हत्यारे भांजे की तलाश में लग गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिया निशारू गांव में 35 वर्षीय रमेश तथा उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे. नवासे की जमीन  को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

बीते शनिवार की देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनकी एक नाबालिग पुत्री एवं दो नाबालिग बेटों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इक_ा हो गए और समूचे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी.

वहीं सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. ग्रामीणों के अनुसार घटना जमीनी विवाद से जोड़कर मानी जा रही है. घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि 5 लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही मकान में रहते थे. नवासे की संपत्ति का विवाद इस पर प्रथम दृष्टया देख रहे हैं.

गांव वाले यही बता रहे हैं. दोनों परिवार एक ही घर में रहते थे. आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा पांच पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मैं मौके की ओर निकल रहा हूं. पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. हर दृष्टिकोण से जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब यूपी में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित, इन 9 राज्यों में इस बीमारी से ज्यादा खतरा

यूपी के बीजेपी एमएलए राकेश राठौर का छलका दर्द, बोले- हमारी कोई हैसियत नहीं, बोलेंगे तो लग जाएगा देशद्रोह

यूपी में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व व वर्तमान प्रधान के समर्थकों में मारपीट, दो की मौत, कई घायल

यूपी, मुंबई और बिहार समेत कई रूटों पर चलाई गईं 34 ट्रेन

गंगा में शव फेंकने पर रोक लगाएं बिहार और यूपी : केंद्र सरकार ने दिया निर्देश

यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने पहले पत्नी को मारा फिर 5 बच्चों पर हमलाकर ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

Leave a Reply