दो साल तक टला एशिया कप का आयोजन, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने किया ऐलान

दो साल तक टला एशिया कप का आयोजन, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने किया ऐलान

प्रेषित समय :19:10:59 PM / Sun, May 23rd, 2021

नई दिल्ली. इस साल होने वाले एशिया कप को  आखिरकार आधिकारिक तौर पर टाल दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रविवार 23 मई को टूर्नामेंट को दो साल तक टालने का फैसला किया. अब इसका आयोजन 2023 में किया जाएगा. एसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने रविवार को एक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी. टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 के लिए टाल दिया गया था. इसके बाद इस साल जून में इसका आयोजन होना था, लेकिन भारतीय टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और बाकी एशियाई टीमों के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे फिर से टालने का फैसला किया गया.

इस बार के टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण बने हालात और भारत समेत बाकी टीमों के व्यस्त फ्यूचर टूर प्रोग्राम के कारण जून में इसके आयोजन पर संदेह बरकरार था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा भी था कि अगर भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है, तो टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ेगा.

व्यस्त एफटीपी के कारण आयोजन असंभव

भारतीय टीम ने मार्च में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और इसके बाद ही टूर्नामेंट के टलना लगभग तय हो गया था. अब रविवार 23 मई को एशियाई क्रिकेट काउंसिल के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने इस पर आधिकारिक मुहर भी लगा दी. अपने बयान में ्रष्टष्ट ने कहा, व्यस्त एफटीपी को ध्यान में रखते हुए, इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस साल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सभी टीमों के उपलब्ध होने के लिए कोई व्यावहारिक वक्त संभव नहीं है. बोर्ड ने इसके आधार पर ही ध्यान से मसले पर विचार किया और तय किया कि आगे बढऩे के लिए इसे स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

निजी इस्तेमाल के लिए विदेशों से आने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर नहीं लगेगा टैक्स, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र फैसले को अवैध करार दिया

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित होकर भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में हुआ इजाफा

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने पूरी की 200 यात्राएं, सबसे ज्यादा दिल्ली को आपूर्ति

बारिश के पानी में डूबे दिल्ली के कई इलाके, नजफगढ़ में सड़क में समा गया ट्रक

Leave a Reply