रिलायंस जियो ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों अपने ग्राहकों को तोहफा दिया था. जियो ने अपने जियोफोन ग्राहकों के लिए ऑफर की शुरुआत की थी. इसके तहत जियोफोन के 6 रिचार्ज प्लान पर दोगुनी वैलिडिटी मिलेगी. ये रिचार्ज प्लान 39 रुपये, 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये, और 185 रुपये है. आइए जानते हैं किस प्लान में क्या सुविधा मिल रही है.
39 और 69 रुपये वाले प्लान
ये दोनों ही प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जिनमें अब दोगुनी (28 दिन) की वैलिडिटी मिल रही है. 39 रुपये वाले प्लान में रोज 100 MB डेटा दिया जाता है, जबकि 69 रुपये के प्लान में रोज 0.5 GB डेटा मिलता है. अब इनमें डेटा भी दोगुना मिलेगा. दोनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
75 और 125 रुपये वाले प्लान
ये दोनों प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 75 रुपये वाले प्लान में रोज 0.1 GB डेटा, जबकि 125 रुपये वाले प्लान में रोज 0.5 GB डेटा दिया जाता है. दोनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. ऑफर के तहत ये दोनों प्लान अब 56 दिन चलेगें, साथ ही डेटा भी दोगुना मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 100 रुपए से भी कम में दो शानदार रिचार्ज प्लान्स
BSNL का सस्ता प्लान! सिर्फ एक बार रिचार्ज करा कर पूरा साल पाएं फ्री कॉलिंग
Airtel का बेहद सस्ता प्लान! सिर्फ 19 रुपये के रिचार्ज पर फ्री कॉलिंग
महीने के सिर्फ 125 रुपये खर्च करके साल भर के लिए रिचार्ज की झंझट खत्म
jio, Airtel और Vi यूजर्स को सरकार दे रही तीन माह का फ्री रिचार्ज?
Leave a Reply