नई दिल्ली. कोविड-19 के मामलों में अचानक कमी देखी जा रही है. दिल्ली समेत छह राज्यों में 15 मई से मामले करीब आधे से भी कम हो गए हैं. हालांकि, अन्य राज्यों, जैसे कि तमिलनाडु, मेघालय और त्रिपुरा में इसी समय में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दिए गए डाटा के मुताबिक पिछले 10 दिन में भारत का एक्टिव केस लोड लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गया है. 15 मई तक ये मामले 36.73 लाख थे, जबकि 25 मई को यह 25.86 लाख हो गए है. न्यूज18 की ओर से किए गए 28 राज्यों के आधिकारिक डाटा के विश्लेषण के मुताबिक 19 राज्यों में एक्टिव लोड में गिरावट दर्ज की गई है जबकि 9 राज्यों में तेजी दर्ज की गई है.
मेघालय में एक्टिव केस लगभग दोगुने हो चुके हैं जबकि तमिलनाडु में 54 प्रतिशत तेजी देखी गई है. इसके साथ ही नगालैंड, असम, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर और ओडिशा में 15 मई से 25 मई तक एक्टिव मामलों में तेजी देखी गई है. इनमें से 19 राज्यों में ज्यादा एक्टिव केस लोड कम हुए हैं उनमें से चार राज्यों में मामलों में करीब 60 प्रतिशत की कमी देखी गई है जिसमें कि दिल्ली सबसे पहले नंबर पर है. दिल्ली में एक्टिव केसलोड के मामले में करीब 65.76 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है. 15 मई को दिल्ली का एक्टिव केस लोज 71,794 था, जबकि 25 मई को यह 24,578 हो गया है.
हरियाणा में यह संख्या 99,007 से घटकर 38,119 हो गया है जो कि करीब 61.49 फीसदी है. झारखंड और उत्तर प्रदेश में मामलों में करीब 61 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. झारखंड में 15 मई को 45,056 एक्टिव केस थे जो कि मंगलवार सुबह तक घटकर 17,569 हो गए, ये करीब 61 फीसदी गिरावट थी. उत्तर प्रदेश में 15 मई को 1.93 लाख एक्टिव केस थे जो कि 25 मई तक करीब 60.42 प्रतिशत घटकर 76,703 हो गए. बिहार और राजस्थान में एक्टिव केस घटकर करीब आधे हो गए हैं. बिहार में 10 दिनों में 57.63 प्रतिशत और राजस्थान में 53.05 प्रतिशत तक की कमी देखी गई.
तीन राज्यों में लगभग आधे हुए एक्टिव केस
गोवा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यहां भी एक्टिव मामलों की संख्या घटकर लगभग आधी हो गई. गोवा में कोरोना के एक्टिव केस 32,387 से घटकर 16,278 हो गए, जो कि करीब 49.73 प्रतिशत की कमी थी. मध्य प्रदेश में एक्टिव केस लोड 48.62 फीसदी घटकर 53,653 हो गया. 15 मई को यह 1.04 लाख था. वहीं छत्तीसगढ़ में जहां 15 मई को 1.15 लाख एक्टिव मामले थे वहां 10 दिन में मामले 47.45 फीसदी घटकर 60,938 हो गए.
केरल और गुजरात में एक्टिव केस लोड में करीब 41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि हिमाचल में यह 38 फीसदी है. कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में भी मामलों में 36.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जहां महाराष्ट्र में मंगलवार को 5.21 मामले थे 25 मई को यह घटकर 3.30 लाख हो गए हैं.
पंजाब में एक्टिव मामलों में करीब 31 फीसदी की गिरावट देखी गई है जबकि कर्नाटक और तेलंगाना में यह क्रमश: 26.42 और 28.49 है. जिन राज्यों में मामलों में सबसे कम गिरावट देखी जा रही है उनमें पश्चिम बंगाल (2.43 फीसदी) और आंध्र प्रदेश (0.01 फीसदी) शामिल हैं.
बंगाल और आंध्र प्रदेश के हालात बेहद खराब
पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस लोड 10 दिन में 1.31 से घटकर 1.28 आया है. आंध्र प्रदेश में 2.03 लाख एक्टिव केस थे जिसमें से सिर्फ 25 मामले ही कम हुए. त्रिपुरा में कोविड मामलों में 119.43 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है 15 मई को यहां एक्टिव केस 3,781 थे जो कि 10 दिन में बढ़कर 8,297 हो गया. मेघालय में मामलों में इसी अवधि 94.02 फीसदी का उछाल देखा गया, यहां एक्टिव मामले बढ़कर 4,014 से 7,788 हो गया.
इसी तरह, तमिलनाडु में मामलों में 54.38 की उछाल दर्ज की गई है यहां 15 मई को एक्टिव केस 1.95 लाख थे जो कि बढ़कर अब 3.01 लाख हो गए हैं. इसी तरह, नगालैंड और असम में मामले करीब 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं. नगालैंड में एक्टिव केस मंगलवार को 4,714 हो गए हैं, यही मामले 15 मई को 3,741 थे. असम में यह मामले 10 दिन में 43,325 से 53,996 हो गई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस ने दो कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने कहा
टूलकिट केस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ट्विटर दफ्तर पहुंची
दिल्ली से कार में छिपाकर गुजरात ले जा रहे थे साढ़े चार करोड़ रुपये, पुलिस से दबोचा
दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
Leave a Reply