वाराणसी में गंगा के पानी का अचानक बदला रंग, हुआ हरा, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

वाराणसी में गंगा के पानी का अचानक बदला रंग, हुआ हरा, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

प्रेषित समय :20:11:33 PM / Wed, May 26th, 2021

वाराणसी.धार्मिक नगरी काशी में इन दिनों गंगा का पानी हरा हो गया है. पिछले कुछ दिनों से भारी मात्रा में शैवाल आने से गंगा का पानी पूरी तरह हरा हो गया है, इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की आशंकाए बनी हुई हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार शैवाल के जमा होने से गंगा के प्रवाह में कमी आई है और पानी का रंग बदल गया है. यह गंगा में रहने वाले जीवों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. गंगा में शैवाल की बड़ी मात्रा को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

गंगा किनारे आने वाले श्रद्धालुओं की मानें तो गंगा नदी में गंदी काई देखने को मिल रही है. ऐसा आम पोखरों और तालाबों में देखने को मिलता है लेकिन गंगा के पानी में ऐसा शैवाल दिखना बेहद चिंताजनक है. वहीं, नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा का पानी हरा होने के पीछे गंगा में प्रभाव कम होना हो सकता है. उन्होंने गंगा मंत्रालय से गुहार लगाते हुए कहा कि गंगा के प्रवाह को निरंतर बनाया जाए ताकि जो गंगा का पानी गर्मी के मौसम में घाटों को छोडऩे लगती है और इसकी वजह से रेत पर टीले दिखाई पडऩे लगते हैं वो ना हो, और गंगा का प्रवाह गर्मी के मौसम में भी निरंतर बना रहे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जो लोग गंगा में शव का प्रवाह कर रहे हैं, उन्हें यह सोचना चाहिए कि इससे गंगा में प्रदूषण हो सकता है, इसलिए गंगा में किसी हालत में शवों का प्रवाह नहीं होना चाहिए.

गंगा में रहने वाले जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंच सकता है

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रोफेसर और गंगा वैज्ञानिक प्रो. बी.डी त्रिपाठी ने बताया कि गंगा के पानी जो यह दिख रहा है वो ऐसा लग रहा है कि यह माइक्रोबियल माइक्रोसिस्ट है. इस तरह के माइक्रोसिस्ट अमूमन ठहरे हुए पानी या नालों में पाए जाते हैं, और यह देखा गया है कि रूके हुए पानी मे यह ज्यादा तेजी के साथ बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल देख कर लग रहा है कि आसपास के किसी नाले से बह कर शैवाल आया होगा. अभी गंगा में बहाव कम है तो इसकी वृद्धि देखी जा रही है. लगातार इस प्रक्रिया के बने रहने से गंगा में रहने वाले जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंच सकता है.

बरसात के मौसम से पहले वाराणसी में गंगा के कुछ हिस्सों में यह नजारा हर साल देखने को मिलता है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे गंगा नदी का पानी हरा रंग का हो गया है. जहां बीएचयू के वैज्ञानिकों ने इसे जांच के लिए लैब भेजा है तो वहीं यह चिंता भी जाहिर की है कि जीवों पर इसका खासा असर पड़ेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी पंचायत चुनाव: वाराणसी, मथुरा, अयोध्या में भाजपा की करारी शिकस्त, सपा-बसपा फायदे में

वाराणसी के हॉस्पिटल में 10 घंटे का ही ऑक्सीजन, DM बोले-नए मरीजों को न करें भर्ती

जबलपुर होकर मुंबई-वाराणसी के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?

पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के इस विवि छात्रसंघ पर एनएसयूआई की भारी जीत, कांग्रेस में खुशी

योगी सरकार का फैसला: कानपुर और वाराणसी में दी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की मंजूरी

Leave a Reply