जबलपुर होकर मुंबई-वाराणसी के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?

जबलपुर होकर मुंबई-वाराणसी के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?

प्रेषित समय :19:33:04 PM / Mon, Apr 12th, 2021

जबलपुर. कोरोना संकट के बीच रेलवे ने मुंबई और वाराणसी के बीच व्हाया जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला किया है. मुंबई के दादर से और वाराणसी के मंडुवाडीह से यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालित होगी. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य होगा.

रेलवे के मुताबिक 01101/01102 दादर-मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संंचालन 11, 14,18, 21, 25 एवं 28 अप्रैल दिन रविवार एवं बुधवार को दादर से तथा 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 अप्रैल दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मंडुवाडीह से किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

01101 दादर-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11, 14,18, 21, 25 एवं 28 अप्रैल दिन रविवार एवं बुधवार को दादर से 21.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 22.33 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 00.45 बजे, भुसावल से 04.25 बजे, इटारसी से 09.10 बजे, जबलपुर से 12.30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 18.27 बजे तथा वाराणसी से 22.30 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01102 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 अप्रैल, 2021 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मंडुवाडीह से 00.35 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 01.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 04.17 बजे, जबलपुर से 10.50 बजे, इटारसी से 15.00 बजे, भुसावल से 20.10 बजे, नासिक रोड से  23.30 बजे, तथा दूसरे दिन कल्याण से 03.08 बजे छूटकर दादर 03.55 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

एमपी के जबलपुर में कोरोना फिर बरपाया कहर, 469 पाजिटिव मिले

एमपी के जबलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने आए कर्मचारियों पर कोरोना संक्रमित परिवार ने किया हमला

एमपी के इंदौर-भोपाल में अस्पताल से लेकर श्मशान तक वेटिंग, जबलपुर में भी हालात खराब, फिर 12 की कोरोना से मौत

एक मई से शुरू हो रही एर्नाकुलम- पटना व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जबलपुर के जंगलों को लॉकडाउन में अवैध कारोबारियों ने बनाया ठिकाना, बना रहे कच्ची शराब, पहुंची पुलिस, मची भगदड़

एमपी के जबलपुर में हालात और भी ज्यादा खराब हुए, 4 की मौत, 402 पाजिटिव मिले

जबलपुर मेें भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने फिर आड़े लिया अपनी ही सरकार को, क्यों छिपाई जा रही है सच्चाई..

Leave a Reply