लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले ले रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को औद्योगिक राजधानी कानपुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की मंजूरी दे दी है. इसका उददेश्य पुलिस को और अधिक शक्तियां प्रदान करना है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की थी और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की तैनाती की थी.
कमिश्नर प्रणाली से पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट स्तर की शक्तियां सहित कई अन्य अधिकार मिल जाते हैं. बता दें कि नोएडा और लखनऊ में पहले से ही पुलिस कमिश्नरट सिस्टम है. यानि अब यूपी में 4 पुलिस कमिश्नरेट होंगे. एडीजी स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर होंगे.
वहीं कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने पर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिशनर प्रणाली लागू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बहुत-बहुत साधुवाद. लखनऊ और नोएडा के बाद दोनों बड़े शहरों में इस प्रणाली को लागू होने के बाद पुलिस अधिकारियों को इसे सफल बनाने में जी-जान से जुट जाना चाहिए.
योगी सरकार ने साल 2020 में 13 जनवरी को राजधानी लखनऊ और आर्थिक राजधानी नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को लागू किया गया था. यहां एक साल कमिश्नरेट सिस्टम की सफलता के बाद प्रदेश में कमिश्नरेट जिलों की संख्या में इजाफा किया गया है. कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद वाराणसी कमिश्नरी में 18 थाने होंगे, जबकि 10 थाने ग्रामीण के अंतर्गत आएंगे. कानपुर कमिश्नरी में 34 थाने होंगे, जबकि कानपुर आउटर में 11 थाने होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपीपीबीपीबी में पुलिस एसआई, पुलिस एएसआई के पदों पर सीधी भर्ती
यूपी पुलिस ने मोबाइल फोन पर पोर्न देखने वालों को भेजा नोटिस, कहा- फिर देखने पर होगी कार्रवाई
केन-बेतवा लिंक परियोजना के समझौता ज्ञापन पर एमपी-यूपी के सीएम ने किए हस्ताक्षर, पीएम भी थे मौजूद
यूपी के चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, लापरवाही के आरोप में हल्का इंचार्ज निलंबित
यूपी के सुल्तानपुर में आठवीं पास डॉक्टर ने गर्भवती की कर दी सर्जरी, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
यूपी में पुलिस एनकाउंटर में पिछले 4 साल में अब तक 135 अपराधी ढेर, 51 मुस्लिम
यूपी के प्रतापगढ़ मेंं जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, आबकारी अधिकारी सहित 7 निलंबित
Leave a Reply