टोल नाकों पर अब 10 सेकंड से ज्यादा नहीं करना पड़ेगा इंतजार, केेंद्र सरकार का निर्णय

टोल नाकों पर अब 10 सेकंड से ज्यादा नहीं करना पड़ेगा इंतजार, केेंद्र सरकार का निर्णय

प्रेषित समय :19:51:37 PM / Wed, May 26th, 2021

नई दिल्ली. देश में लंबी दूरी की यात्रा करने के दौरान लोगों को अक्सर ये शिकायत होती है कि उन्हें टोल नाकों पर लंबा इंतजार करना पड़ता है. अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नाकों पर अब वाहनों को 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए अथॉरिटी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि पीक आवर में भी टोल प्लाजा पर वाहनों को 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. टोल प्लाजा में 100 मीटर से ज्यादा की वाहनों का कतार नहीं लगेगी. किसी कारण से अगर टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी कतार है तो वाहनों को अनुमति दी जाएगी कि वे बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा पास करें. अब नए नियमों के मुताबिक हर टोल प्लाजा पर 100 मीटर की दूरी को दर्शाने के लिए एक पीली रेखा खींची जाएगी. ऐसा देश के हर टोल नाके पर किया जाएगा. माना जा रहा है कि अथॉरिटी के इस फैसले से लोगों को टोल नाकों पर लंबे इंतजार से मुक्ति मिलेगी.

एक साल के भीतर सभी टोल बूथ हटाने की कही गई थी बात

बता दें बीते मार्च महीने में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगले एक साल में सभी टोल बूथ को हटा दिया जाएंगे और टोल की राशि जीपीएस इमेजिंग के जरिये जमा की जाएगी. गडकरी ने यह बात संसद में कही थी. उन्होंने कहा था, मैं सदन को आश्वस्त करता हूं एक साल के अंदर सब टोल खत्म हो जाएंगे. इसका अर्थ यह है कि टोल नहीं रहेंगे, लेकिन कैमरे रहेंगे. इससे आपके आने-जाने पर पैसे कट जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में भविष्य में होने वाले चुनाव अकेले लडऩे की संभावना तलाश रही है कांग्रेस: नाना पटोले

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जाना पड़ेगा महंगा, 1 अप्रैल से बढ़ने जा रहा है टोल टैक्स

देश से एक साल के भीतर हट जायेंगे टोल नाके, हर वाहन में लगेगा जीपीएस: नितिन गडकरी

टोल प्लाजा पर जाम लगा तो नहीं चुकाना होगा शुल्क, परिवहन मंत्रालय तैयार कर रहा प्लान

मुंबई: अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, नाना पटोले बोले- हम गोडसे वाले नहीं गांधी वाले हैं

Leave a Reply