नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आती जा रही है, जिसके बाद कई राज्यों ने लागू लॉकडाउन में राहत देनी शुरू कर दी है, लेकिन कुछ राज्य अभी भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
इसी के तहत पंजाब में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों की सलाह पर राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने 10 जून तक पाबंदियां बढ़ा दी है. हालांकि, इसके साथ ही कुछ रियायतें भी दी गई हैं.
नई गाइडलाइन के अनुसार प्राइवेट गाडिय़ों से यात्रियों की सीमित संख्या को हटा लिया गया है. इसके साथ ही, अस्पतालों में दोबारा इलेक्टिव सर्जरी और ओपीडी की भी इजाजत दी गई है. साथ ही ऑक्सीजन के गैर-मेडिकल इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है.
वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना पाबंदियों को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि बंगाल में अब भी हर दिन औसतन 15 हजार नये मामले सामने आ रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार सरकार का ऐलान: लॉकडाउन में गैरहाजिर रहे कर्मचारियों को भी पूरा वेतन देंगे
केंद्र सरकार की सलाह के विपरीत लॉकडाउन लगा लोगों की जान बचाई: सीेेएम सोरेन
राजस्थान में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 30 जून तक वैवाहिक कार्यक्रमों की नहीं होगी अनुमति
दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
छत्तीसगढ़: सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले युवक को कलेक्टर ने मारा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल
Leave a Reply