नई दिल्ली. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V जून महीने के दूसरे सप्ताह से देशभर के अपोलो अस्पतालों में मिलने लगेगी. इस बात की जानकारी अपोलो ग्रुप ने बृहस्पतिवार को दी है. कंपनी की एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन शोभना कमिनेनी ने कहा है-हमारे अस्पतालों में अब तक वैक्सीन दस लाख से ज्यादा डोज लगाए गए हैं. इनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, हाई रिस्क ग्रुप और कॉरपोरेट कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है.
वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज करने संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है-जून महीने में हम हर सप्ताह दस लाख वैक्सीन डोज लगाएं और इसे जुलाई में दोगुना कर दिया जाएगा. हम सितंबर तक 2 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के ट्रैक पर हैं.
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े वैक्सीनेटर अपोलो ग्रुप का कहना है कि वो वैक्सीनेशन कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग करता रहेगा. शोभना कमिनेनी ने केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा कोवैक्सीन और कोविशील्ड के उत्पादकों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. भारत में स्पूतनिक-V वैक्सीन का ट्रायल फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डी ने किया है. 1 मई से इस वैक्सीन को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल किया गया है. इस वैक्सीन का भारत में बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अलग-अलग कंपनियों के वैक्सीन का डोज लगना चिंता का विषय नहीं: डॉ वीके पाल
भाजपा का केजरीवाल पर हमला: दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से भी कम खरीदी वैक्सीन
दो साल में मर जाएंगे वैक्सीन लगवाने वाले: नोबेल पुरस्कार विजेता लुच मोंटेनियर
अभिमनोजः एलोपैथी को गालियां भी दे रहे हैं और कोरोना वैक्सीन भी लगवा रहे हैं, काहे?
Leave a Reply