बुधवार 19 मार्च , 2025

सागर को डंडे से पीटते नजर आए पहलवान सुशील, वीडियो आया सामने

सागर को डंडे से पीटते नजर आए पहलवान सुशील, वीडियो आया सामने

प्रेषित समय :11:16:56 AM / Fri, May 28th, 2021

नई दिल्ली. पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुशील कुमार अपने साथियों के साथ सागर को डंडे से बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में छत्रसाल स्टेडियम के अंदर दर्जनों लोग नजर आ रहे हैं जिसमें काला आसौदा गैंग और नीरज बवानिया गैंग के बदमाशों भी हैं. पुलिस का आरोप है कि वीडियो में सुशील भी मौजूद है. वीडियो में सागर पहलवान जमीन पर पड़े हैं और हाथ जोड़ते देखे जा सकते हैं. वीडियो में एक शख्स हथियार पिस्टल या रिवॉल्वर या देशी कट्टेनुमा हथियार लिए नजर आ रहा है. बदमाशों के हाथ मे लाठी डंडे हॉकी स्टिक भी है.

वीडियो में सागर के अलावा एक अन्य शख्स को भी सुशील के साथी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. कूछ सफेद रंग की गाड़ियां भी नजर आ रही है पुलिस का दावा है यह नीरज बवानिया और काला गैंग के बदमाशों की गाड़ियां हैं. बता दें कि इस वीडियो की FSL रोहणी में फोरेंसिक जांच भी हुई जिसमें पाया गया यह वीडियो असली है और मोबाइल से बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहलवान सुशील कुमार के बाद 4 अन्‍य आरोपी गिरफ्तार

रेसलर सुशील कुमार को रेलवे ने नौकरी से निकाला, जानिए लॉकअप में कैसे गुजरी रात

पूछताछ के दौरान कई बार रोए सुशील कुमार, बोले- सिर्फ डर पैदा करना था मकसद

धाक जमाने के मकसद से सुशील कुमार ने दोस्तों से बनवाया था झगड़े का वीडियो

सागर धनखड़ हत्याकांड: ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

सागर मर्डर मामले में फरार सुशील कुमार की पंजाब में मिली आखिरी लोकेशन: पुलिस

Leave a Reply