अंबुजा. नाइजीरिया में 160 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव नाइजर नदी में बुधवार को पलट गई और इस हादसे के बाद 140 लोग लापता है.
द पंच डेली ने नगास्की जिले के प्रमुख अब्दुल्लाही बुहारी वार्रा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ 22 लोगों को पानी निकाला गया है. बचाव दल ने एक बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में बहुत से लोग मारे गए हैं और कोई भी उनकी संख्या का ठीक-ठीक पता नहीं लगा सका है.
हादसे के समय नाव नाइजर से पश्चिमोत्तर नाइजीरिया के केब्बी जा रही थी. वार्रा ने बताया कि नाव में 80 लोगों के लिए जगह थी, लेकिन सोने के खनिकों के लिए दोगुने यात्रियों के साथ-साथ रेत के बैग भी लदे हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुद्धिज्म पर जल्द ही ऑनलाईन कोर्स
26 मई भगवान बुद्ध पूर्णिमा : बौद्धमत ने विश्वधर्म का प्रतिष्ठित स्थान पा लिया
योगी का नौकरशाही पर ‘अंधविश्वास’ कहीं बीजेपी के मिशन 2022 की हवा न निकाल दे
गुजरात के वैज्ञानिकों को मिली विश्व के सबसे महंगे मशरूम को उगाने में सफलता
प्रतिनिधि सभा में विश्वासमत हारने के बाद भी नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये केपी शर्मा ओली
Leave a Reply