लैपटॉप और डेस्कटॉप निर्माता कंपनी डेल (Dell) ने भारत में अपने नए रेंज के लैपटॉप और डेस्कटॉप को लॉन्च किया है. नए रेंज में Latitude, Precision और Optiplex रेंज शामिल हैं. इस लेटेस्ट लॉन्च में कंपनी Dell Latitude 7320, Dell Latitude 7410, Dell Latitude 7420, Dell Latitude 9420, Dell Latitude 9520, Dell Latitude 5320, Dell Precision 3560, Dell OptiPlex 7090 Ultra, Dell OptiPlex 3090 Ultra और Dell OptiPlex 5090 मॉडल्स को मार्केट में उतार रही है. कंपनी का Latitude 9420 और 9520 लैपटॉप आटोमेटिक वेबकेम शटर के साथ आते हैं, जिसे कंपनी ने SafeShutter का नाम दिया है. पहली बार कंपनी इसका इस्तेमाल अपने किसी लैपटॉप में किया है. इसके अलावा Latitude 7320 और Dell Latitude 7420 में कंफर्टव्यू प्लस लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ डिटेचैबल 2 इन 1 डिवाइस है.
प्राइस रेंज
कंपनी ने इन मॉडल्स को अलग-अलग प्राइस रेंज के साथ मार्केट में उतारा है. सबसे कम कीमत का लैपटॉप 3090 Ultra की कीमत क्रमश: 43,000 रुपये, Dell OptiPlex 5090 की कीमत भारत में 46,500 रुपये से शुरू होती है. Dell OptiPlex 7090 Ultra की कीमत 47,500 रुपये है, वहीं Dell Latitude 7320 Detachable की कीमत भारत में 85,000 रुपये से शुरू होती है. Dell Latitude 7420 की कीमत 90000 रुपये से शुरू होती है और Dell Latitude 7410 Chromebook की कीमत 94,500 रुपये से शुरू होती है. अन्य तीन Dell Latitude मॉडल्स Dell Latitude 9420, Dell Latitude 9520 और Dell Latitude 5320 की कीमत भारत में क्रमश: 1,36,000 रुपये, 1,45,000 रुपये और 77,500 रुपये है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-10 हज़ार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 6GB RAM वाला फोन
Microsoft ने लॉन्च किया पावरफुल लैपटॉप, 19 घंटे तक चलेगी बैटरी
pTron ने भारत में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया, मिलेगी 32 घंटे की बैटरी लाइफ
60Hz का डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का 40 इंच का स्मार्ट TV
Leave a Reply