वनप्लस ने भारत में अपना नये स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40Y1 को लॉन्च कर दिया है. OnePlus TV 40Y1 की कीमत भारत में 23,999 रुपये रखी गई है, लेकिन अभी इस टीवी को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वनप्लस इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 26 मई को दोपहर 12 बजे पहली सेल के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस टीवी को सिर्फ 21,999 रुपये सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी खरीद पर HDFC बैंक क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजैक्शन के ज़रिए 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन, मल्टीपल पोर्ट, नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस नई टीवी के फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल. वनप्लस TV 40Y1 में 40 इंच का फुल HD LED स्क्रीन है, जिसका रेजोलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है.
स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है. ये टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 बेस्ड ऑक्सीजन प्ले ओएस पर चलती है. ये टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है. टीवी में एक प्लास्टिक बिल्ड है. इस स्मार्ट टीवी को या तो टेबल पर रखा जा सकता है या दीवार पर लगाया जा सकता है. हालांकि बॉक्स में सिर्फ टेबल रखने वाले स्टैंड आते हैं.
इस टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी+हॉटस्टार, प्राइम विडियो जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं. यूज़र्स प्ले स्टोर से दूसरे एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है. ये टीवी गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा को सपोर्ट करता है.
टीवी में 64-बिट पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. वनप्लस की ये टीवी 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आती है. वनप्लस के इस टीवी में 20W के दो स्पीकर मिलते हैं, जो डॉल्बी ऑडियो से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Vi ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लॉन्च किया COVID-19 रिलीफ ऑफर
नए Firefox के लिए हो जाइए तैयार, जून में लॉन्च होगा नया ब्राउजर
कैसियो ने लॉन्च की बेहतरीन Smartwatch! मिलेगी 2 साल की बैटरी लाइफ
Leave a Reply