नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक अब खत्म हो चुका है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तो पहले ही गिरावट दर्ज की जाने लगी थी और अब मौत के आंकड़े भी नीचे आते दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से पहली बार देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा नीचे आया है. पिछले 12 हफ्ते के बाद कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में 17 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 34 दिन के बाद कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 3 हजार के नीचे पहुंचा है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती दिखाई पड़ रही है. पूर्वोत्तर और लद्दाख के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशें में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की कम होती संख्या ने अब पूरे ग्राफ पर असर दिखाना शुरू कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि जिन राज्यों में पिछले सप्ताह तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ़ रहे थे, वहां भी अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई पड़ रही है. 24 से 30 मई के बीच कोरोना के 12.95 लाख कोरोना केस सामने आए जो पिछले सप्ताह की तुलना में 27 प्रतिशत तक कम हैं. इसी तरह मौत के आंकड़ों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. भारत में 24 से 30 मई के बीच 24,372 मौतें दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह रिकॉर्ड की गई 29,331 मौतों से 5,000 कम हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में 31 मई से अनलॉक, खुलेंगी फैक्ट्रियां, शुरू होगा कंस्ट्रक्शन: सीएम केजरीवाल का ऐलान
केजरीवाल सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया, दिल्ली में 153 नए केस
दिल्ली में शिक्षकों की एक और बंपर भर्ती, 4 जून से 5800 पदों के लिए करें आवेदन
Leave a Reply