दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने शिक्षकों की एक और बंपर भर्ती निकाली है। ये वैकेंसी इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- महिला व पुरुष दोनों) के लिए है। इस भर्ती से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 5800 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए http://dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2021 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई है।
पद व वैकेंसी का ब्योरा - कुल पद - 5807
टीजीटी (बंगाली) महिला- 1
टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029
टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961
टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346
टीजीटी (उर्दू) महिला - 571
टीजीटी (संस्कृत) पुरुष - 866
टीजीटी (संस्कृत) महिला - 1159
टीजीटी (पंजाबी) पुरुष - 382
टीजीटी (पंजाबी) महिला - 492
वेतनमान
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-
चयन
वन टियर / टू टियर एग्जाम स्कीम एवं स्किल टेस्ट (जहां भी आवश्यक होगा)।
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
डीएसएसएसबी ने कुछ दिनों पहले टीजीटी, पटवारी, हेड क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर, असिस्टेंट टीचर के 7236 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://dsssbonline.nic.in पर जाकर 24 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंडियन एयरफोर्स में 357 पदों पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल
पीएसपीसीएल में 2632 असिस्टेंट लाइनमैन समेत कई पदों भर्ती
आईआईटी मंडी में टेक्निकल ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी, जानें लास्ट डेट
पंजाब पॉवर में 490 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज
पैरामेडिकल पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
एनईआईपीए में कंप्यूटर ऑपरेटर / क्लर्क के पदों के लिए करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
Leave a Reply