लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आयी गिरावट

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आयी गिरावट

प्रेषित समय :10:08:51 AM / Mon, May 31st, 2021

मुंबई. आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 15.04 अंक की गिरावट के साथ 51407.84 अंक के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी 15.20 अंक की गिरावट के साथ 15420.50 अंक के स्तर पर खुला. आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,155 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,317 शेयर तेजी के साथ और 733 गिरावट के साथ खुलीं. वहीं 105 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले.

आज राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय जनवरी-मार्च 2021 तिमाही की जीडीपी के अनुमानित और वित्त वर्ष 2021 के प्रोविजिनल जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी करेगी. इस पर भी निवेशकों की निगाहें रहेंगी.

हालांकि सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 15,436.50 प्वाइंट पर कारोबार कर रहा. सोमवार को अधिकतर एशियन इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.14 फीसदी की गिरावट है. हालांकि अमेरिकी स्टॉक्स डाउ और एसएंडपी 500 इंडेक्सेज में शुक्रवार को तेजी थी.

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच एक कारोबारी दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बेहतर खरीददारी देखने को मिली थी. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स 307 अंकों की तेजी के साथ 51,422.88 पर बंद हुआ था और सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में 13 हरे सिग्नल में बंद हुए थे. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 कारोबार की समाप्ति पर 109.05 अंकों की तेजी के साथ 15,446.90 प्वाइंट पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 पर लिस्टेड 50 स्टॉक्स में 26 में तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप पर काबिज

Leave a Reply