एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप पर काबिज

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप पर काबिज

प्रेषित समय :13:15:32 PM / Fri, May 21st, 2021

मुंबई. एशिया के सबसे अमीरों में पहले 2 नाम भारतीय कारोबारियों के हो गए हैं. मुकेश अंबानी जहां एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं, वहीं दूसरे नंबर पर अब अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं. वहीं दुनियाभर के अमीरों में वह 14वें स्थान पर हैं.

गौतम अडानी की दौलत में इस साल जोरदार इजाफा हुआ है. साल 2021 में उनकी दौलत करीब 3380 करोड़ डॉलर यानी करीब 2.46 लाख करोड़ बढ़ गई है. टॉप अमीरों की बात करें इस साल सबसे ज्यादा दौलत बढऩे के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. फिलहाल उनकी कुल दौलत बढ़कर 4.93 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

गौतम अडानी की कुल दौलत 6760 करोड़ डॉलर हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने चीन के झोंग शानशान को पछाड़ दिया है और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. झोंग शानशान के पास कुल 6560 करोड़ डॉलर की दौलत है और वह एशिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी दौलत में इस साल 1260 करोड़ डॉलर यानी 91980 करोड़ रुपयों की कमी आई है.

इस समय एशिया के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं. वह दुनिसा के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल दौलत 7630 करोड़ डॉलर यानी 5.57 लाख करोड़ रुपये है. इस साल अंबानी की दौलत में 2905 करोड़ रुपयों की कमी आई है. वहीं अडानी की दौलत 6760 करोड़ डॉलर है, यानी दोनों अरबपतियों में अब अंतर बेहद कम रह गया है.

अडानी ग्रुप की 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. इन कंपनियों में अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल जोन, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं. बीते 1 साल के टॉप गेनर्स शेयरों में इनमें से 2 कंपनियों के शेयर शामिल हैं. अन्य कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई है.

अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. बुधवार को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सॉफ्टबैंक समूह की सहायक एसबी एनर्जी इंडिया को खरीद लिया है. यह डील 3.5 अरब डॉलर यानी करीबन 24,000 करोड़ रुपये में पूरी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी, मुंबई और बिहार समेत कई रूटों पर चलाई गईं 34 ट्रेन

मुंबई के स्टार्टअप ने आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर तैयार की कोरोना टेस्ट किट, 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

नागपुर में टेक ऑफ के पहले निकला विमान का पहिया, इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट में हुई सेफ लैंडिंग

दिल्ली हाईकोर्ट की अवमानना नोटिस के खिलाफ सुको पहुंचा केंद्र, सुको ने कहा- दिल्ली में मुंबई मॉडल देखें

रिपोर्ट में दावा: जून तक मुंबई में सामान्य हो सकते हैं हालात, 2.5 गुना तक अधिक संक्रामक है मौजूदा वेरिएंट

जबलपुर में गेंहू कारोबारी की हत्या, 15 घंटे बाद पहुंची पुलिस कह रही हादसा है..! देखे वीडियो

Leave a Reply