नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर तो पड़ी है, लेकिन अभी भी 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. मौतों संख्या 2,500 से 3,000 के बीच है. जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 698 नए मामले पाए गए. इस दौरान 2782 लोगों की मौत हुई. सोमवार को 2 लाख 54 हजार 975 लोग ठीक भी हुए हैं.
कोरोना के घटते मामलों के ट्रेंड पर नजर डालें, तो पिछले कई दिनों से रोजाना केसों में 10 हजार के आसपास की कमी देखी जा रही है. अगर आने वाले 10 दिनों तक भी यही ट्रेंड रहा तो 10 जून के बाद देश में रोजाना 50 हजार से भी कम केस आएंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और कम होता जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. बताया गया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी, जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.
मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 2,02,10,889 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है. इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है.
मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक की अंतिरम रिपोटज़् के अनुसार देश में अब तक कोविड की 21,58,18,547 खुराक लगायी जा चुकी हैं. इनमें 98,83,778 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 67,87,633 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,56,67,311 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 85,21,965 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी.
मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 2,02,10,889 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 6,64,02,012 को पहली खुराक और 1,07,15,693 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 5,88,31,736 लोगों को पहली खुराक और 1,87,74,039 को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खत्म हुआ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का पीक, मौतों की संख्या में आने लगी गिरावट
शोध में सनसनीखेज खुलासा: वुहान की लैब में ही तैयार किया गया था कोरोना वायरस
कोरोना: योग्य डॉक्टर की सलाह बगैर ली गई दवाई घातक सिद्ध हो सकती है!
यूपी में मानवता शर्मसार: कोरोना से हुई थी मौत, पीपीई किट पहनकर पुल से राप्ती नदी में फेंकी लाश
कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 1500 रुपये देगी नीतीश सरकार
सीएम योगी की मानवीय पहल- कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता
Leave a Reply