चाइनीज टेक कंपनी शियोमी कमाल की टेक्नोलॉजी मार्केट मे लेकर आई है, जिसका नाम HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. शियोमी 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फूल चार्ज कर देती है. HyperCharge फास्ट 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मार्केट मे ला रहा है. ट्विटर पर ट्वीट किए गए एक वीडियो मे दिखाया गया है कि ये वायर्ड टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट मे फोन को फुल चार्ज कर देता है, और वायरलेस 120W चार्जिंग भी सिर्फ 15 मिनट मे आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है.
कंपनी ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किए गए एक ट्वीट वीडियो मे दिखाया है कि शियोमी की 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 40 सेकेंड मे 10% और 3 मिनट मे 50% और बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे सिर्फ 8 मिनट लगते हैं.
वहीं 120 W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में ये टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को 1 मिनट मे 10%, 7 मिनट मे 50% और फुल चार्ज सिर्फ 15 सेकेंड में करती है.
कंपनी ने 120W वायर्ड और 120W वायरलेस हाइपर चार्ज सॉल्यूशंस को Xiaomi Mi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में इस्तेमाल कर रही है. 120W वायरलेस HyperCharge टेक्नोलॉजी पिछले साल अक्टूबर में आई शियोमी की 80W वायरलेस चार्जिंग की दूसरी अपडेटेड वर्जन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सस्ते में मिल रहा है 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Redmi का पावरफुल बजट स्मार्टफोन
सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10i 5G स्मार्टफोन
सिर्फ 3,899 रुपये है इस 4G स्मार्टफोन की कीमत, मिलेगी 8GB स्टोरेज
दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है Xiaomi का नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन
सस्ता हुआ दुनिया का पहला 44MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo का 5G स्मार्टफोन
Leave a Reply