अमेज़न पर स्मार्टफोन अपग्रेड सेल चल रही है, और कल यानी कि 27 मई को इसका आखिरी दिन है. वैसे तो इस सेल में कई पॉपुलर स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है. लेकिन कुछ बेस्ट फोन डील की बात करें तो शियोमी के पॉपुलर फोन रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
बात करें ऑफर्स की तो फोन को अमेज़न से बजाज फिनजर्व कार्ड के जरिए खरीदने पर नो-कॉस्ट ईएमआई पर 6 महीने के लिए खरीदने का मौका दिया जा रहा है. 6 महीने की ईएमआई के लिए ग्राहकों को 6 जीबी रैम वेरियंट के लिए हर महीने 3,333 रुपये, 8 जीबी रैम वेरिएंट के लिए 3,667 रुपये देने होंगे.
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की सबसे खास बात इसका 6.67 इंच कै डिस्प्ले, 5020mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. शियोमी का ये फोन काफी अच्छे फीचर्स से लैस है. ये फोन Super AMOLED 120Hz डिस्पले के साथ आता है. इसमें 108 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 5020 mAh की बैटरी मिलती है. इस फोन में ग्लास बॉडी दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देता है.
इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आप HDR कंटेट बहुत अच्छी तरह से देखा सकता है. इसका डिस्प्ले इतना शानदार है कि आपको खुली धूप में भी इसकी स्क्रीन पर कुछ पढ़ने में दिक्कत नहीं होती. इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है.
फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस डिवाइस के मैन कैमरे से काफी अच्छी फोटो आती है. इसका नाइड मोड परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है. इसके साथ ही कैमरे में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन में 5,020 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो बड़ी आसानी के साथ 1 दिन चल सकती है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सुविधा भी दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड करें Instagram Reels
नए अवतार में लॉन्च हुआ OnePlus का 12GB RAM वाला स्मार्टफोन
त्रिपुरा सरकार ने 15000 से अधिक छात्रों को स्मार्टफोन देने का किया ऐलान
6GB रैम और 5000 mAH बैटरी से लैस, Poco M3 Pro बजट 5G स्मार्टफोन लांच
सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला Galaxy F41 स्मार्टफोन
Leave a Reply