सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10i 5G स्मार्टफोन

सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10i 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:14:37 AM / Sun, May 30th, 2021

अमेज़न पर मोबाइल सेविंग डेज़ का आज आखिरी दिन है. ऐसे में अगर आप सस्ती कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अमेज़न की इस सेल में शियोमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi 10i 5G पर बेहतरीन डील दी जा रही है. वैसे तो इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन SBI कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि 1,000 रुपये की छूट के साथ आता है.

कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 6GB+64GB वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.

Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है. ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में खरीद सकते हैं. ये फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है. हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा

शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. कैमरे के तौर पर Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Xiaomi का नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन

सस्ता हुआ दुनिया का पहला 44MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo का 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड करें Instagram Reels

दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बना एप्पल आईफोन, टॉप थ्री में बनायी जगह

नए अवतार में लॉन्च हुआ OnePlus का 12GB RAM वाला स्मार्टफोन

Leave a Reply