नई दिल्ली. कैरेबियन स्थित मीडिया आउटलेट एसोसिएट्स टाइम्स ने बताया कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के बड़े भाई चेतन चिनुभाई चोकसी, जो 29 मई को डोमिनिका पहुंचे उन्होंने अगले ही दिन विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन के साथ मुलाकात की. ये मुलाकात विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन के घर पर करीब दो घंटे तक हुई और इस दौरान संसद में मामले को दबाने के लिए विपक्ष से समर्थन के बदले चुनावी चंदा देने का वादा किया.
मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि चेतन चोकसी हांगकांग स्थित डिजिको होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी डिमिन्को एनवी नामक एक कंपनी चलाता है और खुद को हीरे और आभूषणों के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं में से एक होने का दावा करता है. उन्होंने कहा कि चेतन चोकसी को साल 2019 में नीरव मोदी की एक अदालती सुनवाई के दौरान लंदन में अदालत के बाहर भी देखा गया था.
लिंटन ने एक इंटरव्यू में मेहुल चोकसी के कथित अपहरण को लेकर द्वीप देश के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट पर निशाना साधा. उन्होंने स्केरिट पर एक साजिश का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया जो पूर्वी कैरेबियाई सुप्रीम कोर्ट (ईसीएससी) के अधिकार क्षेत्र के तहत क्षेत्र के नागरिकों को गारंटीकृत कानून संरक्षण के नियम को कमजोर करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डोमिनिका कोर्ट में वकील का दावा- मेहुल चोकसी को किया गया टॉर्चर
एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया
भारत से फरार पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ से हुआ लापता
नौकरी से निकाले गए एयर इंडिया पायलटों की सेवाएं दोबारा होंगी बहाल: दिल्ली हाईकोर्ट
पंजाब में कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी घमासान हुआ तेज, 26 विधायक पहुंचे दिल्ली
Leave a Reply