5 महीने के बच्चे को लगाया गया दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन

5 महीने के बच्चे को लगाया गया दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन

प्रेषित समय :10:32:59 AM / Thu, Jun 3rd, 2021

आर्थर मॉर्गन नाम का ये छोटा बच्चा स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी से जूझ रहा है. आमतौर पर इस बीमारी से शरीर में लकवा मार जाता है और दो साल के अंदर किसी भी व्यक्ति की मौत हो जाती है. लेकिन कुछ साल पहले इस पर जीत हासिल करने की एक उम्मीद जगी और आज इसका इलाज दुनिया की सबसे महंगी दवाई के जरिए हो रहा है. इसकी एक खुराक से ही बच्चों में काफी सुधार देखा गया है. मगर इसकी एक खुराक की कीमत करीब 16.9 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.

ऑर्थर को हाल ही में इसकी एक डोज दी गई है. रीस और रोजी के बेटे आर्थर को सीधे बैठने और सिर सीधा रखने में भी दिक्कत होती थी, तीन हफ्ते बाद उन्हें जीन थेरेपी Zolgensma दी गई. इस दवा को दुनिया की सबसे महंगी दवा माना जाता है. स्टडीज में पाया गया है कि यह पैरैलेसिस से बचा सकती है. इसे मरीज को IV ड्रिप से दिया जाता है. ये दवा ऐसे प्रोटीन बनाती है जो SMA पीड़ितों में नहीं बनता है. जो मांसपेशियों के विकास और मूवमेंट के लिए जरूरी है.

आपको बता दें कि जोल्गेंस्मा को स्विट्जरलैंड की फर्म नोवारटिस ने तैयार किया है. इस ड्रग की एक डोज स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी(एसएमए) के लिए काफी है. इसके चलते बच्चे बैठने और चलने में भी सक्षम हो जाते हैं. आर्थर का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था और वो प्रीमेच्योर पैदा हुआ था. उसके पैरेंट्स ने नोटिस किया था कि उनका बच्चा ठीक से रिएक्ट नहीं कर रहा है ,जिसके बाद डॉक्टर्स से उन्हें आर्थर की इस दुर्लभ बीमारी के बारे में पता चला था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुशील को स्कूटी देने वाली महिला खिलाड़ी से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, हो सकती है FIR

बुजुर्ग अपनी जिदंगी जी चुके, युवाओं को वैक्सीन देकर बचाइए : दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी- बुजुर्गों के बजाय हमें युवाओं को बचाना होगा, वे इस देश के भविष्य, हालांकि यह बेहद क्रूर निर्णय

नौकरी से निकाले गए एयर इंडिया पायलटों की सेवाएं दोबारा होंगी बहाल: दिल्ली हाईकोर्ट

पंजाब में कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी घमासान हुआ तेज, 26 विधायक पहुंचे दिल्ली

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, किया मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाने के आदेश को रद्द करने का अनुरोध

Leave a Reply