नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी संकट में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी पहल की है. RIL कोरोना से कर्मचारियों की जान जाने पर परिवार को अगले 5 साल तक सैलरी देती रहेगी. वहीं, 10 लाख रुपए तक परिवार को एकमुश्त आर्थिक मदद भी करेगी. इसके अलावा, कंपनी गैजुएशन तक बच्चों की पढ़ाई और परिवार का खर्च उठाएगी.
कोरोना महामारी को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी कोरोन से मरने वाले कर्मचारियों को अगले पांच साल तक की सैलरी देने की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी बच्चों के ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस, हॉस्टल और किताबों का पूरा खर्च उठाएगी.
इसके साथ ही बच्चे के ग्रेजुएट होने तक कंपनी पति या पत्नी, मां-बाप और बच्चों के हॉस्पिटालाइजेशन कवरेज का 100 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करेगी. इसके अलावा, कंपनी कर्मचारी की मौत पर एकमुश्त 10 लाख रुपए देगी.
मिलेगा कोविड-19 लीव
इसके अलावा, जिन कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ या उनके परिवार में किसी को संक्रमण हुआ है तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तक रिकवर होने तक Covid-19 लीव ले सकते हैं. बता दें कि यह लीव पॉलिसी यह सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाई गई है कि रिलायंस के सभी कर्मचारी पूरी तरह से ठीक होने या अपने COVID-19 पॉजिटिव परिवार के सदस्यों की देखभाल करने पर फोकस कर सकें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्रिटेन में पहली बार नहीं हुई एक भी नई मौत, इजरायल में कोरोना प्रतिबंधों को हटाया
सरकार ने तय किया अनलॉक का नियम, कहा- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकना जरूरी
जबलपुर में फिर निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित का शव को बंधक बनाया, देखे वीडियो
सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिया गया फैसला, कोरोना है कारण
देश में काबू में कोरोना: 29 राज्यों में दर्ज किए गए 5 हजार से कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 6.62 फीसद
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मई महीने में 9900 बच्चे कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप? डीएम ने यह कहा
Leave a Reply