लंदन. इजरायल और ब्रिटेन से बड़ी राहत की खबर आई है. इजरायल में करीब 80 फीसदी वयस्कों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगा दी गई है, जिसके साथ ही इजरायल ने हर्ड इम्युनिटी को हासिल कर लिया है. वहीं ब्रिटेन में जुलाई 2020 के बाद से पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक भी नई मौत नहीं दर्ज की गई है.
इजरायल ने मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू बाकी बचे प्रतिबंधों को भी हटा लिया है. अब लोगों को रेस्त्रां, खेल कार्यक्रमों या सिनेमा हॉल में जाने से पहले वैक्सीन लगवाने का सबूत नहीं दिखाना होगा. इसके साथ ही पूरे देश में लोग सभा या रैली कर सकते हैं.
वहीं ब्रिटेन में सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,27,782 लोगों की मौत हो चुकी है. यह अन्य यूरोपीय देशों में से सबसे अधिक है. वहीं ब्रिटेन में अब तक कुल 44.9 लाख कोरोना केस सामने आ चुके हैं. यहां में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
बताया गया है कि मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा अमूमन वीकेंड या छुट्टी पर कम होता है. क्योंकि उनकी रिपोर्टिंग नहीं हो पाती है. इससे पहले 30 जुलाई, 2020 को ब्रिटेन में कोरोना से एक भी नई मौत नहीं दर्ज की गई थी. ऐसे में यह बड़ी राहत है.इस पर स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक का कहना है कि बेशक यह अच्छी खबर है. इसका मतलब है कि दिसंबर में शुरू हुए ब्रिटेन में टीकाकरण का असर अब दिख रहा है. हालांकि उन्होंने लोगों से कोरोना से अब भी सावधान रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमने अभी इस वायरस को मात नहीं दी है. ऐसे में लोग नियमों का पालन करते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत के लिए ब्रिटेन भेजेगा एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली ऑक्सीजन फैक्ट्री
कोरोना से निपटने ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची जीवन रक्षक सहायता पैकेज की पहली खेप
कोरोना इफेक्ट: एयर इंडिया ने रद्द की 24 से 30 अप्रैल तक के लिए ब्रिटेन जाने वाली सभी उड़ानें
ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाला, गैर-ब्रिटिश और आइरिश नागरिकों की यात्रा पर लगी रोक
यूएई के प्रधानमंत्री बने ब्रिटेन के सबसे बड़े जमींदार, खरीदी एक लाख एकड़ जमीन
सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिया गया फैसला, कोरोना है कारण
जबलपुर में फिर निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित का शव को बंधक बनाया, देखे वीडियो
देश में काबू में कोरोना: 29 राज्यों में दर्ज किए गए 5 हजार से कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 6.62 फीसद
Leave a Reply