नई दिल्ली. भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक चार्टर विमान से गुरुवार तड़के इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ सीनियर महिला क्रिकेटरों मिताली राज और झूलन गोस्वामी की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं.
सभी खिलाड़ी मास्क पहने हुए हैं. यह पहली बार है कि जब भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक साथ किसी दौरे के लिए रवाना हुई है. दोनों टीमें लंदन पहुंचने के बाद साउथम्पटन जाएंगी, जहां वे क्वारंटाइन में रहेंगी. साउथम्पटन में क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी.
वहीं महिला टीम 16 जून से बिस्टल में इंग्लैंड टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. महिला टीम का सात साल बाद यह पहला टेस्ट है. महिला टीम 15 जुलाई का अपना दौरा समाप्त करेगी, जबकि पुरुष टीम वहीं रूकेगी और अगस्त सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. महिला टीम को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी 20 मैच भी खेलना है.
इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दावा किया कि तैयारी के लिए कम वक्त मिलने का असर फाइनल में देखने को नहीं मिलेगा. विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया ने पिछले पांच साल में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है और उसका फायदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जरूर मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पिच नहीं बल्लेबाजी खराब थी, दो दिन में खत्म हुए टेस्ट मैच पर बोले कोहली
तीसरे टेस्ट मैच में एक सत्र में ही बदल सकता है खेल का रुख: इशांत शर्मा
वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट मैच भी जीता, बांग्लादेश का 2-0 से किया क्लीन स्वीप
भारत- इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
Leave a Reply