नई दिल्ली/कोटा. आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरएफ) की राष्ट्रीय स्तर की यूथ वेबीनार एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम डॉ एन कन्हैया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस वेबिनार में सभी रेल जोनों के यूथ नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान युवाओं ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए जमकर हुंकार भरी और कोरोना के इस आपातकाल में रेल कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने के लिए आगामी 7 जून को एआईआरएफ के आव्हान पर लाखों ट्विट प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व अन्य को करने का निर्णय लिया गया.
इस वेबिनार में फेडरेशन के आव्हान पर 07 जून को रेल कर्मचारी को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग को लेकर होने वाले ट्विटर अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य और उसकी कार्य योजना तैयार करने हेतु आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की वेबिनर को् एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम जे आर भोंसले , कोषाध्यक्ष कॉम सी एच शंकर राव, एआईआरएफ की सोशल मीडिया एवं ट्रेड यूनियन एजुकेशन प्रभारी कॉम महेंद्र श्रीवास्तव, एनईआरएमयू के महामंत्री कॉम के एल गुप्ता, एसईआरएमयू के कॉम गौतम मुखर्जी और एआईआरएफ की आईटी एवं सोशल मीडिया की एक्सपर्ट टीम के साथी तथा सभी जोन और निर्माण यूनिट के सभी जोनल यूथ कन्विनर्स ने संबोधित किया. वेबिनार का संचालन नेशनल यूथ कन्वीनर कॉम प्रीति सिंह ने किया.
डबलूसीआरईयू का प्रतिनिधित्व नरेश मालव ने किया किया
वेबिनार में डबलूसीआरईयू का प्रतिनिधित्व जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर कॉम नरेश मालव ने किया तथा वेबीनार में बताया कि महामंत्री कॉम मुकेश गालव के नेतृत्व में डबलूसीआरईयू के यूथ विंग के साथी इसे सफल बनाने की पूरी रूपरेखा पहले ही तैयार कर चुके है और तकनीकी रूप से इस पर आगे बढ़ते हुए लाखों की संख्या में 07 जून को ट्वीट करवाए जाएंगे. इसके लिए जन जागरण और युवाओं को जागृत करने का काम भी जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना पाजीटिव रेलकर्मियों को बड़ी राहत : अब मिलेगा स्पेशल सीएल
पमरे के रेलकर्मियों को CSBF से 35 लाख की मदद के साथ WCREU की मांग पर कई और महत्वपूर्ण निर्णय
पमरे के रेलकर्मियों को CSBF 35 लाख की मदद के साथ WCREU की मांग पर कई और महत्वपूर्ण निर्णय
Leave a Reply