नई दिल्ली. सीबीएसई तथा 12वीं के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ हो रही वर्चुअली बैठक में अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स के साथ बातचीत की. इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स से पीएम मोदी ने परीक्षा के स्थगन और उसके असर पर चर्चा की.
गौरतलब है कि 12वीं के छात्र और पेरेंट्स के बीच सीबीएसई ने ये बैठक बुलाई थी, ताकि 12वीं के परीक्षा परिणाम के फार्मूले को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद 12वीं की परीक्षा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते नहीं कराने का फैसला किया.
इस बैठक के दौरान विभिन्न राज्य सरकारों और अन्य लोगों की राय के बाद यह फैसला लिया गया. कई राज्यों सरकारों की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी कि कोरोना के चलते छात्रों की जान को संकट में ना डाला जाए. इसके लिए बजाय फिजिकल तौर पर परीक्षा लेने के कोई वैकल्पिक कदम उठाया जाए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में सीबीएसई के अफसरों से कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों के रिजल्ट को वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार समयबद्ध तरीके से तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि परिणाम अच्छी तरह से परिभाषित मानदंडों के मुताबिक निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं.
कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की थी. सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों ने कहा था कि परीक्षा होना चाहिए. कांग्रेस शासित और अन्य राज्यों ने इसके रद्द करने की मांग की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः योगी को विपक्ष से नहीं, मोदी सरकार के गलत फैसलों से सियासी खतरा है!
मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! अगले महीने PF खाते में आएंगे ज्यादा पैसे
सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिया गया फैसला, कोरोना है कारण
मोदीजी! मन की बात सुनाने के बजाए अदालतों की बात सुन लेंगे, तो अच्छा होगा?
Leave a Reply