पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित बाकल बहोरीबंद जिला कटनी में युवक-युवती की क्षतविक्षत हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, देखा तो युवक-युवती के शवों पर कीड़े लग चुके थे, जंगल जानवरों ने शरीर को बुरी तरह नोंच डाला था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये हत्या है या आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा, हालांकि पुलिस को मौके से एक डिब्बी मिली है जिसमें कुछ गोलियां है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आत्महत्या का मामला है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बहोरीबंद बाकल स्थित भटवा के घने जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब युवक-युवती की लाश क्षतविक्षत हालत में देखी गई, लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिनमें कुछ लोगों ने मृतकों की पहचान ग्राम गाड़ा निवासी कमल लोधी व वर्षा लोधी के रुप में की, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा कि शवों को जंगली जानवरों ने नोंच डाला है, कई जगह कीड़े लग चुके है, पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना तीन से चार दिन पहले हुई है, वहीं मौके पर परिजनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों 31 मई से घर से बिना बताए निकले है, पुलिस को जांच में एक डिब्बी मिली है जिसमें गोलियां है, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पुलिस इस मामले को प्रेमप्रसंग से जोड़कर देख रही है. घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है
मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता
Leave a Reply