नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी लहर के बाद तीसरी वेव की चेतावनी भी जारी हो गई है. कोविड संक्रमण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. इस महामारी से इंसानों के साथ अब जानवरों के संक्रमित हो रहे हैं. ऐसा मामला तमिलनाडु के वंदालुर जू से सामने आया है. यहां के लोकप्रिय अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में कोविड-19 से एक शेरनी की मौत हो गई है. इसके अलावा नौ अन्य शेर संक्रमित बताए जा रहे हैं.
वंदालुर जू ने एक बयान जारी कर बताया कि शेरनी नीला की मौत गुरुवार की शाम लगभग सवा छह बजे हुई. चिडिय़ाघर प्रशासन के अनुसार नीला में कोविड संक्रमण के लक्षण नहीं थे. बुधवार को देखा गया कि उसकी नाक बह रही है. इसके तत्काल बाद उसका इलाज शुरू किया गया. इससे पहले 26 मई को सफारी पार्क इलाके में एनिमल हाउस-1 में रहने वाले पांच शेरों में भूख की कमी देखी गई.
इसके अलावा समय-समय पर उनको कफ भी निकल रहा था. इसके बाद चिडिय़ाघर के पशु चिकित्सकों की टीम ने 11 शेरों का नमूना लेकर जांच के लिए तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग संस्थान, भोपाल भेजा. इनमें से नौ शेर कोरोना संक्रमित पाए गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी में अपनों को खोने वाले 700 लोगों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
कोरोना को हराने के लिए हेमा मालिनी की सलाह- महामारी को खत्म करने करें रोज हवन
देश मेें 59 दिनों के बाद आये कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले, रिकवरी दर में हुआ इजाफा
अब रूस का कोरोना टीका स्पूतनिक वी भी बनाएगा सीरम इंस्टिट्यूट, डीसीजीआई ने दी सशर्त मंजूरी
निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन नहीं बेचेगी पंजाब सरकार, वापस लिया फैसला
Leave a Reply