लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 49वां जन्मदिन है. उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. हालांकि, योगी होने के नाते वे अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. आज भी सीएम योगी रोजाना की तरह बैठक करेंगे, लेकिन उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया योगी को फोन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी. देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी योगी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही ट्वीट किया- प्रदेश के विकास और जन कल्याण के लिए वे समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में यूपी उत्तरोत्तर प्रगति करे यही कामना है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें. इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी योगी को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. इतना ही नहीं बीएसपी सुप्रिमो मायावती ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है.
योगी कैबिनेट ने भी दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके कैबिनेट के साथियों ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या समेत सभी मंत्रियों और विधायकों ने अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ताओं ने सीएम को बधाई दी. कई जगह पर कार्यकर्ता सीएम योगी के जन्मदिन पर सेवा कार्य भी कर रहे हैं.
लगातार 5 बार सांसद और अब सीएम हैं योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी साल 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार पांच बार लोकसभा सांसद रहे हैं. साल 2017 में वह यूपी के मुख्यमंत्री बने. 22 साल की उम्र में आदित्यनाथ योगी बन गए थे. उन्होंने साल 1993 में एमएससी की पढ़ाई के लिए वह गोरखपुर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने 15 फरवरी 1994 को गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा ग्रहण कर ली और घर त्याग दिया. आज विश्व पर्यावरण दिवस भी है और सीएम ने इस मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी है.
26 की उम्र में सांसद बन गए योगी
साल 1998 में महंत अवैद्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ को लोकसभा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. जिसके बाद हुए चुनाव में वह मात्र 26 साल की ही उम्र में जीतकर हासिल कर संसद भवन पहुंचे. पहले ही चुनाव में जीत दर्ज करने वाले योगी आदित्यनाथ को सबसे कम उम्र में सांसद बने.
उत्तराखंड में हुआ जन्म
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट और माता का नाम सावित्री देवी है. योगी कुल सात-भाई बहन हैं. योगी आदित्यनाथ अपने माता-पिता के पांचवी संतान हैं. मात्र 22 साल की उम्र में वह योगी बन गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः यूपी जीते तो मोदी और हारे तो योगी जिम्मेदार?
टोक्यो ओलंपिक से पहले सभी एथलीटों एवं सहयोगी स्टाफ को लगायें टीका: पीएम मोदी
अभिमनोजः योगी को विपक्ष से नहीं, मोदी सरकार के गलत फैसलों से सियासी खतरा है!
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही यूपी का चुनाव लड़ेगी बीजेपी, संगठन में हो सकते हैं बदलाव
Leave a Reply