यूएन की रिपोर्ट में खुलासा: जिंदा है अलकायदा का प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी

यूएन की रिपोर्ट में खुलासा: जिंदा है अलकायदा का प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी

प्रेषित समय :12:53:23 PM / Sat, Jun 5th, 2021

नई दिल्ली. दुनिया का सबसे बड़े आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी अभी भी जिंदा है और शायद वो पाकिस्तानी सीमा इलाके में छिपा हुआ है. इस बात की आशंका जताई है संयुक्त राष्ट्र ने. संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े लोगों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रह रहा है, जिसमें अल-कायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी भी शामिल है, जो शायद जिंदा है लेकिन वो अभी बहुत कमजोर हालत में है.

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी संख्या में अल-कायदा के लड़ाके और तालिबान से जुड़े अन्य विदेशी चरमपंथी तत्व अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं. यूएन की एनालिटिकल सपोर्ट की बारहवीं रिपोर्ट और प्रतिबंध निगरानी दल के सदस्य राज्यों ने बताया है कि अल-कायदा नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, जहां वे सभी भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय अल-कायदा से जुड़े हुए है और उसके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में कहीं बताया जा रहा है. गौरतलब है कि खराब स्वास्थ्य के कारण उसकी मौत की पिछली रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान में अल-जवाहिरी की मौत हो गई है. हालांकि अल-कायदा चीफ के कथित मौत की पुष्टि कभी नहीं हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरबीआई की रिपोर्ट पर मचा बवाल, विपक्ष ने पूछा लाखों करोड़ों कहां हुए गायब, निशाने पर मोदी सरकार

बिना कोविड रिपोर्ट लोगों को सिर्फ 200 रुपये में बार्डर पार करा रहा था सब-इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

भारत में बेरोजगारी तीन दशक के टॉप पर, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021-22 में वृद्धि दर 10.5 फीसदी रहने का अनुमान

यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन का खुफिया एजेंसियों को निर्देश: कोरोना कैसे पैदा हुआ, 90 दिन में दें रिपोर्ट

वुहान लैब से ही फैला कोरोना? महामारी से ठीक पहले अचानक बीमार पड़े थे 3 स्टाफ- रिपोर्ट

कोरोना महामारी के संकट के बाद भी दुनिया की सबसे बड़ी उभरती हुई शक्ति बना हुआ है भारत: रिपोर्ट

Leave a Reply