केरल के युवक ने 8 हजार तस्वीरों को पछाड़ते हुए जीता फोटोग्राफी अवॉर्ड

केरल के युवक ने 8 हजार तस्वीरों को पछाड़ते हुए जीता फोटोग्राफी अवॉर्ड

प्रेषित समय :09:39:57 AM / Sat, Jun 5th, 2021

नई दिल्ली. प्रकृति की सुंदरता को तस्वीरों में कैद करने का काम करने वाली संस्था नेचर टीटीएल के अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. केरल के रहने वाले थॉमय विजयन की ओरांगुटान की खास तस्वीर को पहला पुरस्कार मिला है. खास बात है कि इस तस्वीर को एक बार में देखने पर समझ ही नहीं पाएंगे कि आखिर तस्वीर किस ऐंगल से ली गई है.

इस खास शॉट को लेने के लिए विजयन ने एक पेड़ चुना और सही ऐंगल के लंबा समय पानी में गुजारा. वे बताते हैं, बोर्नियो में कुछ दिन गुजारने के बाद यह फ्रेम मेरे दिमाग में ठहर गई. इस शॉट को लेने के लिए मैंने पानी में एक पेड़ को चुना, ताकि एक आसमान और पेड़ की पत्तियों का एक अच्छा रिफ्लेक्शन मिल सके. उन्होंने कहा कि पानी ने एक आईने की तरह काम किया. अर्बन वाइल्ड लाइफ कैटेगरी में कलोल मुखर्जी की तस्वीर विजेता बनी.

ब्रिटेन के 13 साल के थॉमस ईस्टरबुक को बाज की तस्वीर के लिए यंग नेचर टीटीएल फोटोग्राफर का अवॉर्ड मिला. विजयन ने 8 हजार तस्वीरों को पछाड़ते हुए 1500 पाउंड की इनामी राशि अपने नाम की है. इस दौरान कई अन्य कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. कैमरा ट्रैप्स के तहत जॉन फॉर्मस्टोन की चूहे की तस्वीर को पहला पुरस्कार मिला.

वहीं, लैंडस्केप्स कैटेगरी में जे रूड की ट्री ऑफ लाइफ को सबसे अच्छी तस्वीर चुना गया. इस कैटेगरी में फैनी रीड की बुके ऑफ फ्लॉवर्स दूसरे नंबर पर रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बाइक न मिलने पर दूल्हे ने दिखाई नाराजगी तो दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार

10वी के बच्चे ने की अपनी ही टीचर से की शादी, नहीं मिली शादी को कानूनी मान्यता

दबंग दुल्हन: पहले की फायरिंग फिर दूल्हे को वरमाला पहनाई

कुबूल है सुनते ही खुशी से झूम उठी दुल्हन, दूल्हे को लपक कर दिया किस

चोली के नीचे जींस पहनकर दिल्ली वाली दुल्हन का डांस वायरल

एक विवाह ऐसा भी: 24KM दूर साइकिल से अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचे दूल्हे राजा

दो सगी बहनों से एक साथ की शादी, पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार

दूल्हें को नहीं आता था 2 का पहाड़ा, दुल्हन ने रोक दी शादी

Leave a Reply