Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo हो रहा पॉपुलर, जानिए ऐप की खासियत

Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo हो रहा पॉपुलर, जानिए ऐप की खासियत

प्रेषित समय :08:51:18 AM / Sun, Jun 6th, 2021

अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का सीधा फायदा ट्टिटर जैसे के फीचर से लैस भारतीय ऐप कू को मिलता दिख रहा है. देश की तमाम बड़ी पार्टियों के नेता अब Koo App पर अपने ऑफिशियल एकाउंट बना रहे हैं. कांग्रेस, आप, एनसीपी समेत बड़ी पार्टियों के नेता बना रहे Koo App पर अकाउंट पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे घमासान के बीच तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं ने Koo App का रुख किया है.

ऐसे करें Koo App  डाउनलोड

सबसे पहले अपने मोबाइल के ऐप स्टोर पर जाएं. यहां Koo App सर्च करें. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए रजिस्टर करना होगा. एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने पसंदीदा लोगों Koo App पर फॉलो कर सकते हैं.  अपने स्थानीय भाषा में करें लोगों से बात Koo App की सबसे खास विशेषता ये है कि इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए आपको अंग्रेजी के ज्ञान की जरूरत नहीं है. आप यहां हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड या मराठी में लोगों से बात कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जियो का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियो मीट अब हिंदी में

14,500 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं ऐपल का iPhone 12 Mini

नेटफ्लिक्स का नया फीचर, अब व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं मूवी या वेब सीरीज के क्लिप्स

अब खर्राटे और शोर का पता लगाने का फीचर, फिटबिट बताएगा सच

Leave a Reply