बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 70 अंकों की तेजी

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 70 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :10:22:29 AM / Mon, Jun 7th, 2021

मुंबई. आरबीआई की मौद्रिक नीतियों के ऐलान के बाद बाजार में एक कारोबारी दिन पहले प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि आज 7 जून को सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.27 फीसदी की तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार के आसार दिख रहे हैं।

आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और करीब 40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ निफ्टी 15,700 के करीब और सेंसेक्स करीब 70 अंकों की तेजी के साथ 52170 के करीब ट्रेड हो रहा है.

एशियन मार्केट में मिला-जुला रुख दिख रहा है और जापान के निक्केई में 0.22 फीसदी की तेजी रही. सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.12 फीसदी की तेजी है. वहीं दूसरी तरफ हांगकांग के हैंगसेंग में 0.72 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी की गिरावट है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया चीन को झटका, चीनी कंपनियों के शेयरों में निवेश पर लगाई रोक

प्राइड मंथ मनाते हुए मसाबा ने शेयर की एक तस्वीर ?

शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार: 52200 अंकों के करीब पहुंचा सेंसेक्स

रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 382 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स लाल तो हरे निशान पर बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply