महाराष्ट्र के पुणे में सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, 13 महिलाओं समेत 15 कर्मचारियों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, 13 महिलाओं समेत 15 कर्मचारियों की मौत

प्रेषित समय :20:32:41 PM / Mon, Jun 7th, 2021

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे के पिरंगुट एमआईडीसी इलाके में एक सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में शम करीब 5 बजे भीषण आग लग गई है. आग के कारण फैक्ट्री में फंसी 37 में से 13 महिला और 2 पुरुष कर्मचारियों की मौत हो गई है. अभी भी कई कर्मचारी गायब हैं. फैक्ट्री से निकलने वाला गहरा काला धुआं आसपास के इलाके मे फैल रहा है. फिलहाल फैक्ट्री में अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं.

मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाडिय़ों और दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी उनके रेस्क्यू का काम कर रहे हैं. सैनेटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होती है इस कारण से आज बहुत तेजी से फैल रही है. एसवीएस केमिकल्स नाम की इस फैक्ट्री में धुंआ भरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. माना जा रहा है कि धुंए की चपेट में आकर लापता मजदूर फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए हैं.

फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को निकालने का काम लगातार जारी है.

हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह हो सकती है. मुलशी के तहसीलदार, अभय ने बताया कि दमकल की 3 गाडिय़ों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर पुलिस निरीक्षक अशोक धूमल भी पहुंचे हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, अनेक इलाकों में शुरू हुआ बारिश का दौर

महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, 5 लेवल में बांटे गए जिले

पाँच चरणों में होगी महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया, ठाकरे सरकार ने की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार की पहल: अपने गांव को ‘कोरोना मुक्त’ बनाओ और जीतो 50 लाख

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार से अनुदान लेने के लिए ऑटोरिक्शा चालकों का मार्गदर्शन किया गया

Leave a Reply