मुंबई के बांद्रा में इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पाँच अन्य घायल

मुंबई के बांद्रा में इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पाँच अन्य घायल

प्रेषित समय :08:32:44 AM / Mon, Jun 7th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित बांद्रा में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. इस बात की जानकारी कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने दी है.

फिलहाल मलबे में दबे लोगों के राहत और बचाव का कार्य जारी था. आशंका है कि कुछ और लोगों के मलबे में दबे हो सकते हैं. वहीं विधायक सिद्दीकी ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई नगर निगम से मौके पर तीन लोगों को भेजने का अनुरोध किया गया, लेकिन अभी तक केवल दो कर्मचारी ही पहुंचे हैं. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से यहां काम चल रहा है.

वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि बांद्रा पूर्व के खेरवाड़ी रोड इलाके में तड़के 1.45 बजे एक घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में 17 लोगों को बचाया गया. घटना में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 28 वर्षीय रियाज अहमद की मौत हो गई है. वहीं नूरुल हक हैदर अली सैयद को थोड़ी चोट आई है. उनकी हालत अभी स्थित है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सलमान अतीक खान, राहुल मोहन खोत, रोहन मोहन खोत और लता मोहन खोत इस घटना में घायल हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, अनेक इलाकों में शुरू हुआ बारिश का दौर

महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, 5 लेवल में बांटे गए जिले

पाँच चरणों में होगी महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया, ठाकरे सरकार ने की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार की पहल: अपने गांव को ‘कोरोना मुक्त’ बनाओ और जीतो 50 लाख

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार से अनुदान लेने के लिए ऑटोरिक्शा चालकों का मार्गदर्शन किया गया

महाराष्ट्र के अहमदनगर में मई महीने में 9900 बच्चे कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप? डीएम ने यह कहा

महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने पहले की नितिन गडकरी की प्रशंसा, बाद में देनी पड़ी सफाई

Leave a Reply