पुणे में केमिकल प्लांट में लगी भयंकर आग, 12 की मौत, 5 लापता

पुणे में केमिकल प्लांट में लगी भयंकर आग, 12 की मौत, 5 लापता

प्रेषित समय :20:02:24 PM / Mon, Jun 7th, 2021

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक केमिकल प्लांट में आग लगने की जानकारी मिल रही है. जानकारी के मुताबिक यह आग दोपहर 2 बजे के आसपास लगी. इस आग में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग अभी भी प्लांट में आग में फंसे हुए हैं. जिनका पता नहीं चल सका है. आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि इस आग में झुलसने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट में फिलहाल सैनेटाइजर बनाने का काम किया जा रहा था. आग लगने के बाद अब तक 12शवों को बाहर निकाला गया है, जबकि कुल 37 कर्मचारियों में से 17 अभी भी लापता हैं.

मौके पर तैनात हैं फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां

अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि केमिकल प्लांट में आग दोपहर करीब 2 बजे लगी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया. फिलहाल आग बुझा दी गई है और कूलिंग का काम जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, अनेक इलाकों में शुरू हुआ बारिश का दौर

महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, 5 लेवल में बांटे गए जिले

पाँच चरणों में होगी महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया, ठाकरे सरकार ने की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार की पहल: अपने गांव को ‘कोरोना मुक्त’ बनाओ और जीतो 50 लाख

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार से अनुदान लेने के लिए ऑटोरिक्शा चालकों का मार्गदर्शन किया गया

Leave a Reply