देश में 63 दिन के बाद दर्ज हुए कोरोना के 1 लाख से कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसदी पर आया

देश में 63 दिन के बाद दर्ज हुए कोरोना के 1 लाख से कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसदी पर आया

प्रेषित समय :10:11:36 AM / Tue, Jun 8th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होने लगा है. 63 दिन के बाद देश में 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से नीचे केस दर्ज किए गए. मंगलवार को देशभर में 86,498 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बीते दिन 1 लाख 82 हजार 282 लोग कोरोना से रिकवर हुए, जबकि 2123 संक्रमितों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 13 लाख 3 हजार 702 एक्टिव केस हैं. देश में अब डेली पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसदी हो गई है.

वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को 10,219 लोग संक्रमित पाए गए. 21,081 लोग ठीक हुए और 340 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 58.42 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 55.64 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 1.74 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CM योगी ने दिए निर्देश: 14 जून से रेहड़ी-पटरी वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

यूपी: कोरोना काल में आयी आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

9 जून से पूरी तरह अनलॉक होगा यूपी, 72 जिलों में कोरोना कर्फ्यू खत्म, 75 दिन बाद प्रदेश में 750 से कम केस

चीन में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमण के नये मामले, अनेक शहरों में लगाई गईं पाबंदियां

देश में कोरोना की दूसरी लहर पडऩे लगी कमजोर, कम होने लगे एक्टिव मामले

चीन में तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोनावैक टीके देने को मिली मंजूरी

Leave a Reply