भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में जमीन के बंटवारे को लेकर हुये पारिवारिक विवाद में चली गोली से मामा के हाथों भांजी की हत्या हो गई और परिजनों ने चुपचाप शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद मामला समाज की पंचायत में पहुंच गया।
पंचायत में हुए फैसले के अनुसार भांजी की हत्या के आरोपी मामा 45 दिन समाज और गांव से बाहर रहेंगे. पाप धोने के लिए गंगा स्नान, फिर कन्या भोज और भंडारा देंगे. इसके बाद ही समाज में शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार भिंड के भरौली थाने के सीताराम का पुरा गांव का है. जहां 7 मई को राम लखन कुशवाहा की मौत हुई थी और 20 मई को राम लखन की तेरहवीं हुई. तेरहवीं में मुरैना के डिरौली गांव से अट्टो देवी अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ मायके आईं थीं. 21 मई की सुबह किसी बात पर मृतक राम लखन कुशवाह के बेटे मोनू सिंह और बुद्वे सिंह में झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान लाइसेंसी बंदूक से किसी ने गोली चला दी, जो अट्टो की बेटी को जा लगी. गोली लगने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को छुपाने लिए दोनों भाइयों ने अपनी बहन अट्टो बाई को मनाया और भांजी के शव को दफना दिया. गांव के किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी.
इसके बाद बंदूक को थाने में फौती के तौर पर जमा करवा दिया गया. सोमवार को वारदात के 18वें दिन सीताराम का पुरा में आरोपियों के घर समाज विशेष के लोगों की पंचायत हुई. इस पंचायत में भिंड, कटना पुरा, बराय पुरा, सरमन सिंह का पुरा, सिकहाटा, नदरौली, अकोड़ा, सीताराम का पुरा समेत एक दर्जन गांव के लोग इक_े हुए, जिनकी संख्या करीब 100 रही होगी. समाज की पंचायत में इस वारदात की घोर निंदा की गई. इसके बाद समाज के पंचों ने भी पुलिस को सूचना देना उचित न समझते हुए स्वयं के स्तर पर निर्णय सुना दिया.
पंचायत में सुनाए गए निर्णय के मुताबिक बुद्वे और मोनू के हाथों से भांजी की मौत हुई है. इसलिए इनसे पाप हुआ है. इस पाप को खत्म करने के लिए दो भाई तीन पात यानी 45 दिन घर से बाहर रहेंगे. 45 दिन की अवधि पूरी करने के बाद दोनों भाई गंगा स्नान करके आएंगे. इसके बाद गांव में भंडारा किया जाएगा और कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा.
वहीं पंचायत में शामिल समाज कुछ लोगों का मत था कि यह निर्णय गलत है और आरोपियों को कानून के अनुसार दी जानी चाहिए. इस घटना की सूचना भारौली पुलिस को लगते ही पुलिस ने दोनों भाइयों के घर पर दबिश दी. लेकिन दोनों भाई परिवार सहित फरार हो गए. थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर मेडिकल अस्पताल में इंजेक्शन लगाते ही तड़पने लगे ब्लैक फंगस के मरीज, मचा हड़कम्प
एमपी में जूनियर डाक्टर-सरकार के बीच नहीं बनी बात, जारी रहेगी हड़ताल..!
Leave a Reply