केन्द्र सरकार ने कोविशील्ड की 25 और कोवैक्सिन की 19 करोड़ डोज को खरीदने का दिया ऑर्डर

केन्द्र सरकार ने कोविशील्ड की 25 और कोवैक्सिन की 19 करोड़ डोज को खरीदने का दिया ऑर्डर

प्रेषित समय :17:30:55 PM / Tue, Jun 8th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव काफी कम हो गया है. पिछले 66 दिनों में सबसे कम नए मामले आए हैं. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर 5.94 फीसदी हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 13.03 लाख हो चुकी है, जो कुल संक्रमित मामलों का 4.85 फीसदी है. वहीं केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज को खरीदने का ऑर्डर कंपनियों को दे दिया है, ताकी देश भर में सभी को मुफ्त वैक्सीनेशन किया जा सके.

सोमवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,448 नए केस, कर्नाटक में 11,958, महाराष्ट्र में 10,219 और केरल में 9,313 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के अभी तक 28,252 केस आए हैं. इनमें 86 फीसदी लोगों को कोविड से संक्रमित हो चुके थे. और 62 फीसदी लोगों में डायबिटीज की समस्या रही है.

देश में अब तक 23.61 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 4.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. वहीं अब भारत सरकार ही देश के सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन का जिम्मा उठाएगी. केंद्र सरकार वैक्सीन उत्पादकों से कुल उत्पादन का 75 फीसदी खरीदेगी और प्राइवेट अस्पतालों को 25 फीसदी डोज मिलेगा. अभी तक 25 फीसदी खरीद राज्य सरकारें कर रही थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार ने कहा- कोविशील्ड टीका लगाने की नीति में बदलाव नहीं, 12 हफ्तों के अंतराल पर ही 2 डोज

कोविशील्ड की दो डोज के बाद कोवैक्सीन भी ले रहे लोग, चिंता में डॉक्टर

तेलंगाना: अस्पताल से कोविशील्ड वैक्सीन की 50 वाइल गायब, जांच के आदेश

केंद्र सरकार का फैसला: कैंसिल नहीं होगा कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए पहले से लिया अपॉइंटमेंट

अब 84 दिनों के बाद ही मिलेगा कोविशील्ड की दूसरी डोज का अपॉइंटमेंट, कोविन पोर्टल में भी हो रहा बदलाव

Leave a Reply