कोविशील्ड की दो डोज के बाद कोवैक्सीन भी ले रहे लोग, चिंता में डॉक्टर

कोविशील्ड की दो डोज के बाद कोवैक्सीन भी ले रहे लोग, चिंता में डॉक्टर

प्रेषित समय :10:31:11 AM / Sat, May 29th, 2021

नई दिल्ली. भारत में टीकाकरण कार्यक्रम के बीच नई परेशानी ने दस्तक दी है. डॉक्टर्स के सामने ऐसे कई मामले आए हैं, जहां लोग कोविशील्ड के दो डोज लेने के बाद कोवैक्सीन भी लगवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोग इसके लिए अलग-अलग फोन नंबर और आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है कि दोनों वैक्सीन शरीर को मिलने पर क्या प्रतिक्रिया होगी, इस बात की जानकारी नहीं है.

कर्नाटक के कोविड टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य और सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर वी रवि का कहना है, 'यह शुद्ध लालच है.' उन्होंने कहा कि इस तरह से वे वैक्सीन और दूसरे के कोविड से सुरक्षित होने के मौके छीन रहे हैं. यह एक बड़ी चूक है, लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह भी नहीं मालूम की जब दोनों वैक्सीन शरीर के अंदर मिल जाएंगी, तो क्या होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हर भारतवासी को दिसंबर 2021 तक कोरोना वैक्सीन लग जायेगी: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

जून के दूसरे हफ्ते से देशभर के अपोलो अस्पतालों में मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V

जून के दूसरे हफ्ते से देशभर के अपोलो अस्पतालों में मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V

अलग-अलग कंपनियों के वैक्सीन का डोज लगना चिंता का विषय नहीं: डॉ वीके पाल

मोदीजी! क्या कोरोना वैक्सीन दलाली और पार्टी चंदा से मुक्त है?

भाजपा का केजरीवाल पर हमला: दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से भी कम खरीदी वैक्सीन

Leave a Reply