पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में नेशनल हैल्थ मिशन ने स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों के वेतन में दो से तीन हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है, यह वृद्धि प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ते के रुप में की गई है, इस आशय की जानकारी एनएचएम की डायरेक्टर छवि भारद्वाज ने आज दी है, जिसके चलते टेक्निकल और मैनेजेरियल कैडर को विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.
इस संबंध में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने जानकारी दी है कि कर्मचारियों की थी कि 5 जून 2018 की नीति के अनुसार वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए. इसमें संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत देने की मांग की गई थी. इसे लेकर संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद सरकार ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. इससे प्रदेश के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को फायदा होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे प्रदेश के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने दिये सामूहिक इस्तीफे
नर्मदा एक्सप्रेस में इंदौर की युवती की हत्या करने वाला वेंडर भोपाल में गिरफ्तार
एमपी में मौसम ने करवट बदली, भोपाल, सागर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद में तेज बारिश, जबलपुर में बादल छाए
Leave a Reply