नई दिल्ली. केंद्र सरकार उपभोक्ताओं की सहूलियतें बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए गैस डिस्ट्रीब्यूटर खुद चुनने की छूट दी जा रही है. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया है कि पहले चरण में ये सुविधा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुरुग्राम, पुणे और रांची के ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी. इन शहरों में योजना के सफल रहने पर इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा.
वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 जून 2021 को ही बदलाव किया गया है. इससे राष्ट्रीय राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 122 रुपये कम हो गई है. हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह कटौती 19 किलो वाले सिलेंडर में की गई है. मई 2021 में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1,595.50 रुपये का था. इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में अब इसकी कीमत 1473.5 रुपये हो गई है.
मई 2021 में 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि, इससे पहले अप्रैल 2021 में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी. आज दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 809 रुपये है. दिल्ली में जनवरी 2021 में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. फरवरी 2021 में इसकी कीमत बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई थी. फिर 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मार्च 2021 में भी बढ़ोतरी की गई और ये 819 रुपये पर पहुंच गया.
दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सुशांत सिंह की लाइफ पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने वाली याचिका
सीएम योगी का अचानक दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
150 करोड़ रुपए की धोखाधड़़ी करने पर दिल्ली पुलिस ने 11 आरोपी गिरफ्तार किए, ऐसे करते थे अपराध
Leave a Reply